वाराणसी। डीरेका में मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के लिए आयोजित ‘सुरक्षा सम्मेलन’ में रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस दौरान उन्होंने डीरेका का निरीक्षण भी किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए अरूण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र होने के कारण डीडीयू नगर, वाराणसी एवं डीरेका महत्वपूर्ण क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है। रेलवे सुरक्षा बल के क्रिया-कलापों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के अलावा अब रेलवे सुरक्षा बल सशस्त्र बल के रूप में भी व्यापक सेवाएं दे रहे हैं।
इस दौरान महानिदेशक ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की समस्याओं एवं परेशानियों का समाधान करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं भूमिकाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल के लिए नीति निर्धारण मैन्युअल तैयार किए गये है, जिसे एक जनवरी को जारी किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने बल के सदस्यों के समस्याओं को सूना और उनका त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया।
सम्मेलन में अतुल कुमार श्रीवास्तव, महानिरीक्षक सह प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर ने रेलवे सुरक्षा बल के उद्देश्यों एवं दायित्वों को रेखांकित किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त, डीरेका ने किया । इस अवसर पर ऋषि पाण्डेय, मंडल सुरक्षा आयुक्त, वाराणसी मंडल सहित बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।