विज्ञापन
वाराणसी। रेलवे स्पोट्स प्रमोशन बोर्ड के सौजन्य से डीजल रेल इंजन कारखाना खेलकूद संघ के तत्वावधान में 2 दिसम्बर से से 4 दिसम्बर तक स्थानीय गोल्फ कोर्स में 64वीं अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ प्रतियोगिता औपचारिक शुभारंभ महाप्रबन्धक रश्मि गोयल ने समस्त विभागाध्यक्षों, अधिकारियों एवं गोल्फरों की उपस्थिति में गुब्बारे छोड़कर किया।
आज की खेल समाप्ति तक टीम इवेंट में चितरंजन रेल इंजन कारखाना ने 225 सकल अंकों (Gross Score) के साथ शीर्ष पर बने हुए है । मेजबान डीरेका केवल एक अंकों के अंतर से 226 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर एवं पूर्व मध्य रेलवे ने 230 अंकों के साथ तीसरे पर बने हुए है ।
चार दिसम्बर को खेल की समाप्ति के उपरान्त पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा।